केंदुआ में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना दोपहर 12 बजे की है, जब वह अपने भांजे के मुंडन से अपने घर केंदुआडीह बस्ती लौट रहे थे. घायल की पहचान गणेश राय (65) के रूप में हुई. गणेश के साले मंतुष कुमार राय ने बताया कि सोमवार को वह अपने बड़े बेटे मिथुन राय का मुंडन केंदुआ के दुर्गा मंदिर में थे. सारा परिवार वहीं गया था. मुंडन कराकर सभी लोग घर आ गये. मगर गणेश वहीं मंदिर में बैठ गये. थोड़ी देर के बाद फोन पर उनके सड़क दुर्घटना में घायल होने की जानकारी मिली. स्थानीय लोगों व परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. जहां उनका पेट पूरी तरह से फटा हुआ था. डॉक्टरों ने उनके पेट की सिलाई की.
संबंधित खबर
और खबरें