छह माह में पहली बार झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) धनबाद एरिया बोर्ड की बिलिंग 70 प्रतिशत के पार पहुंची है. ऐसे में जेबीवीएनएल के रेवेन्यू में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आंकड़ों के अनुसार एक से 29 मार्च तक जेबीवीएनएल के खाते में तीन करोड़ रुपये से ज्यादा बिजली बिल के रूप में जमा हुए हैं. उपभोक्ताओं द्वारा लगातार बिजली बिल का भुगतान करने से यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. गौरतलब है कि ऊर्जा मित्र व बिलिंग एजेंसी के बीच मानदेय व बकाया भुगतान को लेकर चल रहे विवाद के कारण जिले में बिजली बिल निकालने का काम काफी धीमा था. जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने ऊर्जा मित्रों के यूनियन के बीच बिलिंग प्रतिशत बढ़ाने के एवज में मानदेय भुगतान करने पर सहमति बनने के बाद बिलिंग प्रतिशत में इजाफा हुआ है. बता दें कि अबतक लगभग 25 प्रतिशत उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड मीटर लगाया जा चुका है. इन उपभोक्ताओं की बिलिंग ऑनलाइन हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें