Dhanbad News : बिजली विभाग ने धनबाद सर्किल में विशेष छापेमारी अभियान चलाया है. शनिवार को कुल 344 जगहों पर हुई छापेमारी के बाद जहां 31 लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है, वहीं चार लाख 83 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. धनबाद डिवीजन में 85 जगहों पर हुई छापेमारी में नौ पर एफआइआर और दो लाख 42 हजार रुपये जुर्माना, गोविंदपुर डिवीजन में 44 जगहों पर छापेमारी में सात पर केस दर्ज कराया गया है, वहीं 61 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा निरसा डिवीजन में 129 जगहों पर छापेमारी कर सात पर मामला दर्ज कराया गया और 71 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. झरिया डिवीजन में 86 जगहों पर छापेमारी कर आठ लोगों पर एफआइआर दर्ज कराया गया है, जबकि एक लाख एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें