
Dhanbad News: डीवीसी के मैथन-पंचेत-रामकनाली (पश्चिम बंगाल) तक एक लाख 32 हजार वोल्ट का तार बदले जाने के कारण चार अप्रैल से चिरकुंडा, कुमारधुबी, मुगमा, मैथन सहित बंगाल के कुछ हिस्से में बिजली आपूर्ति प्रभावित है. इससे स्थानीय उद्योग धंधे प्रभावित हो रहे हैं. जलापूर्ति पर भी इसका असर पड़ रहा है. रोजाना छह से सात घंटे का शटडाउन लिया जा रहा है. इससे गर्मी में उपभोक्ता त्रस्त हैं. वैसे डीवीसी के अधिकारी का कहना है कि उनलोगों का प्रयास है कि टुकड़ा-टुकड़ा में बांट कर काम किया जा रहा है, जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हो. लाइन काटे जाने से मैथन-धनबाद जलापूर्ति योजना पर भी असर पड़ रहा है.
चार अप्रैल से रोज छह-सात घंटे का लिया जा रहा है शटडाउन
मैथन व पंचेत हाइडल होते हुए रामकनाली पावर सब स्टेशन तक नया तार लगाने का काम शुरू हो गया है. इस कार्य में लगभग डेढ़ दो माह का समय लग सकता है. शुक्रवार को चिरकुंडा-कुमारधुबी क्षेत्र में सुबह 11 बजे से शाम तक डीवीसी द्वारा शटडाउन लिया गया है. गर्मी में छह-सात घंटे से अधिक बिजली काटे जाने से लोग परेशान हैं. औद्योगिक इकाइयों व छोटे प्रतिष्ठानों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है.
नया तार लगने के बाद मिलेगी निर्बाध बिजली : पीएस दास
डीवीसी कुमारधुबी ग्रिड के इंचार्ज पार्थ सारथी दास ने बताया कि नया तार लग जाने के बाद स्थिति सुधर जायेगी. उन्होंने कहा कि तार बदलने को लेकर कम से कम बिजली काटने का प्रयास किया जा रहा है ताकि आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ औद्योगिक इकाइयों को कोई परेशानी नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है