कांड्रा ग्रिड में आयी तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को कई इलाकों में रहने वाले लोगे लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. कांड्रा ग्रिड से जुड़े जेबीवीएनएल के गोविंदपुर, आमाघाटा, हीरापुर व एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन की बिजली गुल हो गयी. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार की सुबह नौ कांड्रा ग्रिड सबस्टेशन में तकनीकी खराबी आयी थी. इससे ग्रिड से जुड़े विभिन्न सबस्टेशन संबंधित इलाकाें में बिजली सप्लाई बंद हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें