रामनवमी को निकलने वाले जुलूस के दौरान इस साल उपभोक्ताओं को घंटों बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा. जिस इलाके से रामनवमी का जुलूस निकलेगा, 15 से 20 मिनट पहले उक्त क्षेत्र की बिजली काटी जायेगी. जुलूस के गुजरते ही बिजली सेवा बहाल कर दी जायेगी. इस संबंध में शुक्रवार को जेबीवीएनएल की ओर से सभी बिजली अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किया गया है. रामनवमी को लेकर निकलने वाले जुलूस के दौरान जेबीवीएनएल और जिला प्रशासन के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर बिजली कटौती पर निर्णय लेंगे. इसकी मॉनिटरिंग के लिए विद्युत आपूर्ति अंचल, धनबाद में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. किसी भी आपात स्थिति से निबटने व सूचनाओं के अदान-प्रदान के लिए नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 9798540082 जारी किया गया है. इसके अलावा विभिन्न इलाकों में पदस्थापित अधिकारियों का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. बिजली संबंधित किसी भी तरह की सूचना इन नंबर पर दे सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें