
Dhanbad News : पर्यावरण सप्ताह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चिरकुंडा नप कार्यालय में इओ विजय कुमार हांसदा ने अधिकारियों व कर्मियों को स्वच्छता व पर्यावरण बचाव को लेकर शपथ दिलायी. इओ श्री हांसदा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन व पर्यावरण सप्ताह अभियान के तहत एक से पांच जून तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, पेड़-पौधा लगाने, तंबाकू मुक्त अभियान चलाने सहित वातावरण को स्वच्छ रखने को लेकर शपथ दिलायी गयी और इसे लेकर अभियान चलाये जाने पर भी चर्चा की गयी. मौके पर इओ विजय कुमार हांसदा, सिटी मैनेजर नजरुल इस्लाम, सिटी मिशन मैनेजर अरुण बड़ाइक, राजस्व निरीक्षक संदीप मंडल, भोला कुमार, अक्षय कुमार सिंह, अभिजीत तिवारी (राजस्व प्रबंधक, रितिका), सबा परवीन, कौशिक मित्रा, सुपरवाइजर अनिल साव, अमर दास, चिन्मय बनर्जी, रवि प्रजापति, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, अनूप कुमार, बैजू साव, बसंत रविदास, सुधीर दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है