Dhanbad News: माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करें : उपायुक्त
उपायुक्त आदित्य रंजन ने वर्ष 2025 में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. कहा कि कम संसाधनों में भी विद्यालयों को बेहतर बनाया जा सकता है.
By ASHOK KUMAR | July 8, 2025 12:54 AM
धनबाद.
उपायुक्त आदित्य रंजन ने वर्ष 2025 में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सोमवार को समाहरणालय में जिले के विभिन्न विद्यालयों व कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक की. कहा कि जिले के सभी डिग्री कॉलेजों में अब प्लस-2 स्तर की पढ़ाई बंद कर दी गई है. ऐसे में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को उच्चतर माध्यमिक में नामांकन में कठिनाई हो सकती है. उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे विद्यार्थियों को उनकी सुविधानुसार नजदीकी पांच किमी के दायरे में स्थित सरकारी, उत्क्रमित प्लस-टू उच्च विद्यालयों या स्थापना अनुमति प्राप्त, प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेजों में समन्वय स्थापित कर नामांकन दिलाना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि किसी छात्र-छात्रा को नामांकन में परेशानी न हो.
कम संसाधनों में भी विद्यालयों को बेहतर बनाया जा सकता है
उपायुक्त ने सभी विद्यालयों में ‘लो कॉस्ट- नो कॉस्ट’ मॉडल पर विद्यालयों के आकलन की बात कही. कहा कि कम संसाधनों में भी विद्यालयों को बेहतर बनाया जा सकता है. इसके लिए निधि और अनुदान का सही उपयोग करते हुए छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा बदलाव लाया जा सकता है. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, बीएसके कॉलेज मैथन, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, आरएसपी कॉलेज झरिया एवं एसएसएलएनटी महिला कॉलेज समेत कई उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्राचार्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .