डीवीसी के पुटकी ग्रिड में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी शनिवार को तीसरे दिन भी दुरुस्त नहीं हो सकी. डीवीसी के 80 एमवीए क्षमता वाले पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने की वजह से शनिवार को भी जेबीवीएनएल को आधी बिजली सप्लाइ के लिए मिली. रिस्ट्रिक्ट पावर मिलने की वजह से शहर के बड़े इलाके में शनिवार को भी बिजली कटौती का सिलसिला जारी रहा. बैंकमोड़, मटकुरिया, जोड़ाफाटक रोड, पुराना बाजार, मनईटांड़, गोधर, वासेपुर, भूली से लेकर गोधर, केंदुआ, करकेंद समेत विभिन्न इलाकों में सुबह से रात तक रोटेशन पर बिजली सप्लाई की गयी. ऐसे में लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. हालांकि, पिछले दो दिन से रात के 11 बजे के बाद लोड कम होने पर विभिन्न इलाकों में सुबह तक लोगों को निर्बाध पावर सप्लाइ मिलने से कुछ राहत है. बता दें कि डीवीसी पुटकी ग्रिड के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी को दुरुस्त करने का कार्य जारी है. डीवीसी के अधिकारियों के अनुसार ट्रांसफॉर्मर के कुछ पार्ट्स को बदल नया लगाने का कार्य किया गया है. रविवार को ट्रांसफॉर्मर से लोड देकर इसकी टेस्टिंग की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें