Dhanbad News: दाखिल खारिज समेत अन्य मामलों का ससमय करें निष्पादन : आयुक्त
प्रमंडलीय आयुक्त ने धनबाद व गोविंदपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने अनावश्यक रूप से दाखिल-खारिज को ऑब्जेक्ट व लंबित नहीं रखने का निर्देश दिया.
By ASHOK KUMAR | March 11, 2025 1:50 AM
धनबाद/गोविंदपुर.
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के आयुक्त पवन कुमार ने सोमवार को धनबाद व गोविंदपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दोनों अंचल कार्यालय में सेवा पुस्तिका, कैश बुक, म्यूटेशन के मामले, विभिन्न पंजी का संधारण समेत अन्य मामलों की जांच की. दोनों अंचल कार्यालयों के निरीक्षण के बाद आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण कई बिंदुओं का निरीक्षण नहीं कर सके हैं. अंचल अधिकारियों को नियत समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने, दाखिल-खारिज समेत अन्य मामलों का निष्पादन करने व त्रुटि रहित काम करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने लोगों से बिचौलियों से दूर रहने की अपील की. कहा कि व्यक्तिगत रूप से अंचल कार्यालय जायें. अंचल अधिकारी से मिलकर अपना काम करायें. निरीक्षण के दौरान आयुक्त के साथ अपर समाहर्ता विनोद कुमार मौजूद थे. वहीं धनबाद अंचल कार्यालय में सीओ धनबाद शशिकांत सिंकर व गोविंदपुर अंचल कार्यालय में सीओ गोविंदपुर धर्मेन्द्र कुमार दुबे उपस्थित थे. प्रमंडलीय आयुक्त ने अनावश्यक रूप से दाखिल-खारिज को ऑब्जेक्ट व लंबित नहीं रखने का निर्देश दिया. गोविंदपुर अंचल कार्यालय में उन्होंने कहा कि जनता को अनावश्यक दौड़ाया नहीं जाए. राजस्व कर्मचारी नियमित अंचल कार्यालय और हल्का में बैठकर जनता का काम करें. मौके पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार व सीआइ कुमार सत्यम भारद्वाज व सभी राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .