Dhanbad News: झरिया में नकली मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 80 पेटी शराब जब्त, एक हिरासत में
Dhanbad News: भागा दो नंबर ग्वालापट्टी में खटाल में बनायी जा रही थी नकली शराब
By OM PRAKASH RAWANI | July 28, 2025 1:45 AM
Dhanbad News: झरिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर लोदना मोड़ भागा दो नंबर संतोषी मंदिर स्थित ग्वालापट्टी में रविवार को छापेमारी कर नकली मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने वहां घर से करीब 80 पेटी नकली अंग्रेजी शराब, कई ड्राम कच्चा स्प्रिट, पैकिंग मशीन, रेपर , ब्रांडेड शराब की बोतलें जब्त की है. पुलिस ने आरोपी विजय यादव के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. छापेमारी का नेतृत्व झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार कर रहे थे. छापेमारी टीम में एसआइ सूरज कुमार, सुनील सिंह, दुबरा उरांव तथा पुलिस बल शामिल थे.
खटाल के बीचोबीच एसबेस्टस घर में चल रही थी फैक्ट्री
पुलिस टीम जैसे ही भागा दो नंबर ग्वालापट्टी पहुंची. नकली शराब फैक्ट्री का संचालक फरार हो गया. ग्वाला पट्टी खटाल के बीचोबीच एक एस्बेस्टस घर में नकली शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. जब पुलिस घर के अंदर पहुंची, तो फैक्ट्री को देखकर देख रह गयी. घर के अंदर कई ब्रांडों की शराब पेटियां भरी पड़ी थी. पुलिस ने कच्चा स्प्रिट, पंचिंग मशीन, कॉर्क, रेपर, कई पेटियों में भरा खाली बोतलों के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. झरिया पुलिस संचालक व धंधे में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .