Dhanbad News: डीवीसी पुटकी के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी, शहर में गहराया बिजली संकट

Dhanbad News: शहर के कई इलाकों में रोटेशन पर शुरू हुई बिजली सप्लाई व्यवस्था

By MANOJ KUMAR | May 23, 2025 2:13 AM
an image

Dhanbad News: दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) पुटकी ग्रिड में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से शहर में बिजली संकट गहरा गया है. डीवीसी के अधिकारियों के अनुसार उनके पुटकी ग्रिड में लगे 80 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आयी है. इसकी वजह से इस ट्रांसफॉर्मर से जेबीवीएनएल को होने वाली बिजली सप्लाई ठप हो गयी है. गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे पुटकी ग्रिड के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के बाद डीवीसी ने जेबीवीएनएल को होने वाली बिजली सप्लाई भी आधी कर दी है.

आधी बिजली मिलने से रोटेशन पर शुरू हुई बिजली सप्लाई व्यवस्था : डीवीसी पुटकी से आधी बिजली मिलने के कारण आधे से ज्यादा शहर की बिजली सप्लाई व्यवस्था रोटेशन पर आ गयी है. दोपहर लगभग 12 बजे डीवीसी के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के बाद से ही कंपनी की ओर से रिस्ट्रिक्ट पावर सप्लाई शुरू कर दी है. जरूरत से आधी बिजली मिलने से शहर के बड़े इलाकों में दोपहर से ही एक-एक घंटे के रोटेशन पर बिजली सप्लाई शुरू कर दी गयी है. विभिन्न इलाकों में लोड अत्याधिक होने पर उक्त इलाके में दो से तीन घंटे के रोटेशन पर लोगों को बिजली मिल रही है.

ट्रांसफॉर्मर मरम्मत में लगेंगे कुछ दिन :

डीवीसी पाथरडीह में आयी खराबी 30 घंटे के बाद भी नहीं हो सकी दुरुस्त

जेबीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने कहा कि डीवीसी के पुटकी ग्रिड के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण रिस्ट्रिक्ट पावर सप्लाई की जा रही है. डीवीसी से जेबीवीएनएल को आधी बिजली मिलने से रोटेशन पर बिजली सप्लाई व्यवस्था शुरू की गयी है. खराबी कब तक दूर होगी, इसके संबंध में अब तक कोई जानकारी डीवीसी की ओर से उपलब्ध नहीं करायी गयी है. हमारा प्रयास है कि लोगों को कम-से-कम बिजली कटौती का सामना करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version