Dhanbad News: मॉल में फायरिंग, धनबाद सीओ का भांजा घायल
सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित ओजोन गैलेरिया मॉल के चौथे तल्ले पर वॉशरूम में गोली चलने से गोविंदपुर लाल बंगला नूतनडीह निवासी सुनील वर्णवाल घायल हो गया. गोली उसके पेट को छूते हुए निकल गयी.
By ASHOK KUMAR | April 25, 2025 2:15 AM
धनबाद.
सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित ओजोन गैलेरिया मॉल के चौथे तल्ले पर वॉशरूम में गोली चलने से गोविंदपुर लाल बंगला नूतनडीह निवासी सुनील वर्णवाल घायल हो गया. गोली उसके पेट को छूते हुए निकल गयी. घायल सुनील धनबाद के अंचलाधिकारी शशिकांत सिंकर का भांजा है. उसे असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली चलते ही मॉल में अफरातफरी मच गयी. सूचना पर सरायढेला थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नूतन मोदी सदल-बल तुरंत मौके पर पहुंच गयीं. पुलिस ने मॉल के बाहर जाने वाले सभी रास्ताें को बंद कर दिया. घटनास्थल से दो कारतूस बरामद किये गये हैं. जब पुलिस को जानकारी मिली कि घायल अस्पताल में भर्ती है और उसके साथी वहां से चले गये हैं, तब मॉल का रास्ता खोल दिया गया और लोग अपने-अपने घर चले गये. पुलिस ने मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है.
एलसी रोड मनोरम नगर का रहनेवाला है बिल्डर चंदन सिंह
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने बताया कि मॉल के शौचालय में फायरिंग की घटना हुई है. चंदन सिंह की पिस्टल से गोली लगी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामला साफ हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .