रामनवमी पर जिले में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शनिवार को पुलिस व जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया. एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में समाहरणालय से निकला फ्लैग मार्च सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, पूजा टाकीज, बैंकमोड़, मटकुरिया, गोधर, केंदुआडीह, करकेंद, लोयाबाद, जोगता, सिजुआ, अंगारपथरा, गजलीटांड, पंचगड़ी बाजार, कतरास, छाताबाद, सोनारडीह, काको, शक्ति चौक, तेतुलमारी, विनोद बिहारी चौक, नावाडीह, पांडरपाला, भरत चौक, रहमतगंज, आजाद नगर, शमशेर नगर, आरा मोड़, वासेपुर, नया बाजार होते हुए पुलिस केंद्र पहुंचा. एसएसपी ने कहा कि पुलिस लगातार सभी धर्मों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की समस्याओं से बचा जा सके. आखाड़ा समिति से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जुलूस के लिए जो मार्ग पहले से निर्धारित हैं, उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव न करें. जो भी इस नियम को तोड़ते हुए मार्ग बदलने का काम करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि पुलिस-प्रशासन इस बात पर भी जोर दे रहा है कि इस बार रामनवमी का जुलूस नशा मुक्त हो. फ्लैग मार्च में डीडीसी सादत अनवर, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, एडीएम विधि व्यवस्था पीयूष सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी सुमित कुमार, डीएसपी नौशाद आलम, डीएसपी अरविंद सिंह, डीएसपी शंकर कामती, डीएसपी संजीव कुमार के साथ विभिन्न थाना प्रभारी व अंचल निरीक्षक शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें