Dhanbad News: बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेद के अनुसार अपनायें दिनचर्या : प्रो तोमर

सीएसआईआर सिंफर में 'स्वस्थ जीवनशैली' पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसमें आरोग्य भारती व विज्ञान भारती के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रो (डॉ) जीएस तोमर मुख्य वक्ता थे.

By ASHOK KUMAR | June 26, 2025 2:44 AM
an image

धनबाद.

सीएसआइआर-केंद्रीय खनन व ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) में मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से ”वर्तमान स्वास्थ्य देखभाल चुनौतियां व स्वस्थ जीवन शैली” विषय पर बुधवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सिंफर निदेशक प्रो (डॉ) अरविंद कुमार मिश्रा ने की. मुख्य वक्ता आरोग्य भारती व विज्ञान भारती के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रो (डॉ) जीएस तोमर थे.

आहार, निद्रा और ब्रह्मचर्य जीवन के तीन स्तंभ

अपने व्याख्यान में प्रो तोमर ने कहा कि आरोग्य भारती एक राष्ट्रीय संगठन है, जो स्वास्थ्य संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में सक्रिय है. बताया कि जीवनशैली जनित रोग जैसे डायबिटीज, हाइपरटेंशन, पीसीओएस, कैंसर आदि बढ़ते जा रहे हैं, इसका मुख्य कारण असंतुलित आहार, अव्यवस्थित दिनचर्या और मानसिक तनाव है. आयुर्वेद में आहार, निद्रा और ब्रह्मचर्य को जीवन के तीन स्तंभ बताया गया है. भोजन का चयन प्राकृतिक, मौसमी और क्षेत्रीय आधार पर करना चाहिए. उन्होंने युवाओं को पाश्चात्य भोजन से बचने और पारंपरिक मिलेट्स जैसे ज्वार, बाजरा, कुटकी आदि को पुनः थाली में लाने की सलाह दी. प्रो तोमर ने ब्रह्म मुहूर्त में उठने, योग व व्यायाम करने तथा सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण अपनाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version