Dhanbad News: बीसीसीएल की सुदामडीह एएसपी कोलियरी के फायर पैच 2 के विस्तारीकरण को लेकर रैयतों को पुनर्वासित करने की कवायद शुरू हो गयी है. इजे एरिया प्रबंधन की ओर से जिला फोरेस्ट विभाग को आवेदन के आलोक में शुक्रवार को वन विभाग की टीम बीसीसीएल अधिकारियों के साथ सुदामडीह थाना बस्ती पहुंची और पेड़ पौधों का निरीक्षण करने के बाद पेड़ों को चिन्हित किया. जिला फोरेस्ट विभाग द्वारा निर्देश मिलने के बाद पेड़ों की कटाई की जायेगी. वर्तमान में आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट के विस्तार के लिए 217 पेड़ों को चिन्हित किया गया है. पेड़ों की नंबरिंग की गयी. इनमें कई पेड़ सुदामडीह थाना परिसर में भी हैं. थाना के भी भविष्य में स्थानांतरित करने की संभावना है. टीम में जिला फोरेस्ट विभाग के सहायक अवर निरीक्षक महावीर गोराईं, बीसीसीएल के इजे एरिया क्षेत्रीय प्रबंधक हरीश कुमार, सर्वे अधिकारी खगेंद्र महतो आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें