Dhanbad News: सेक्सटॉर्सन मामले में तीन युवती सहित चार लोग गिरफ्तार

धनबाद साइबर पुलिस ने पहली बार सेक्सटॉर्सन मामले में तीन युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ये बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में कॉल सेंटर बनाकर अवैध धंधा चला रहे थे.

By ASHOK KUMAR | April 11, 2025 12:26 AM
feature

धनबाद.

धनबाद साइबर पुलिस ने पहली बार सेक्सटॉर्सन मामले में तीन युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साइबर डीएसपी संजीव कुमार के नेतृत्व में बुधवार की रात पुलिस ने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक घर से तीन युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में सरगना पुराना बाजार दरी मुहल्ला निवासी मनीष कुमार उर्फ मोंटी भईया, राखी कुमारी, रिया गुप्ता व पूजा देवी को गिरफ्तार किया है. वहीं मास्टर माइंड मनीष की पत्नी नम्रता उर्फ नेहा फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. छापामारी के दौरान पुलिस ने कई सामान जब्त किये हैं. यह जानकारी गुरुवार को डीएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में दी.

लोगों को अपना शिकार बनाते पकड़ी गयी युवतियां

मनीष की दूसरी पत्नी लाती थी लड़कियां

अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम से करते थे धंधा

डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि वे अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर अपना विज्ञापन पोस्ट करते थे. उन लोगों से ग्राहक संपर्क करते थे. इसमें मेंबरशिप के साथ ही सेक्स चैट, लाइव न्यूड सैक्स वीडियो के अलावा यदि कोई ग्राहक मिलता तो उसे लड़कियां भी उपलब्ध कराते थे. वीडियो कॉल के माध्यम से गिरोह ने सैकड़ों लोगों को ठगा है.

एनसीआरबी पर दर्ज है नंबर

डीएसपी ने बताया कि जब नंबर को जांच की गयी तो एक नंबर एनसीआरबी पर दर्ज मिला. पूछताछ में पता चला कि वे लोग सेक्सटॉर्सन के नाम पर पंजाब के एक व्यक्ति को ठग चुके हैं. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर शिव बिहारी तिवारी, सरस्वती कुमारी मिंज, एसआइ विश्वजीत ठाकुर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version