Dhanbad News : राजगंज-महुदा फोरलेन सिनीडीह पुलिस चेकपोस्ट के समीप गुरुवार की शाम काले रंग के चारपहिया वाहन वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलने पर मधुबन पुलिस पहुंची और जख्मी युवक को इलाज के लिए कतरास के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जख्मी युवक मोहनपुर का बताया जा रहा है. बताया जाता है कि जख्मी युवक अपनी बाइक से महुदा की ओर से मोहनपुर अपने घर जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार से सिनीडीह के पास चारपहिया ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सड़क किनारे कुछ दूरी पर जा गिरी, जबकि बाइक सवार डिवाइडर के उस पार जा गिरा. सूचना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और सूचना पुलिस को दी. पुलिसने क्षतिग्रस्त बाइकनंबर जेएच 10 बीएफ 2535 को जब्त कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें