Dhanbad News: धनबाद में डकैती की साजिश में शामिल गिरोह का झारखंड, बिहार व बंगाल तक फैला है नेटवर्क
Dhanbad News: बिहार से गिरफ्तार अपराधियों को जल्द रिमांड पर लेगी धनबाद पुलिस
By MANOJ KUMAR | June 5, 2025 3:15 AM
Dhanbad News: धनबाद स्थित माइक्रो फाइनेंस कंपनी, बैंक और आभूषण दुकानों में डकैती की योजना बना रहे शातिर अपराधियों के गिरफ्त में आने के बाद अब पुलिस इस अंतरराज्यीय गिरोह की गतिविधियों की गहराई से जांच-पड़ताल में जुट गयी है. सूचना के मुताबिक धनबाद पुलिस इस मामले में पटना(बिहार) से गिरफ्तार तीनों अपराधियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. इसके लिए एक टीम गठित की जा रही है. साथ ही साइबर सेल की टीम गिरफ्तार अपराधियों के मोबाइल फोन व डिजिटल डाटा की जांच कर रही है. कॉल डिटेल व चैट हिस्ट्री से यह जानने की कोशिश हो रही है कि किन-किन लोगों से इन अपराधियों की नियमित बातचीत होती थी और किन जगहों पर गिरोह की संभावित सक्रियता हो सकती है.
गिरफ्तार चार अपराधी भेजे गये जेल :
बंगाल पुलिस की ली जा रही है मदद :
सूचना के मुताबिक अगस्त 2023 में पुरुलिया के सेनको गोल्ड ज्वेलरी शॉप से हुई लगभग 8 करोड़ की डकैती इसी गिरोह की करतूत थी. उस वारदात में भी ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू ही मास्टरमाइंड था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए झारखंड और बिहार पुलिस के साथ-साथ बंगाल पुलिस की भी मदद ली जा रही है. गिरफ्तार करमजीत सिंह सिद्ध, जो इस गिरोह का अनुभवी सदस्य बताया जा रहा है, से पूछताछ के आधार पर कई ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी की जा रही है.
पुरुलिया जेल में बंद गुड्डू से भी होगी पूछताछ :
धनबाद के पांच आभूषण दुकान थे डकैतों के निशाने पर :
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे ना सिर्फ माइक्रो फाइनेंस कंपनी व बैंक, बल्कि धनबाद के बैंक मोड़ स्थित पांच आभूषण दुकानों में भी डकैती की योजना बना रखी थी. बैंकमोड़ के पांचों आभूषण दुकानें चिह्नित कर उनकी लगातार रेकी भी कर ली थी. डकैती की घटना को किस दिन व कब-कब अंजाम देना था. सब तय कर हो चुका था.
बोले डीएसपी :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .