झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गयी है. इस परीक्षा में धनबाद जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. आर्ट्स टॉप-10 सूची में सभी 10 स्थानों पर लड़कियों ने कब्जा किया है, जो जिले में बेटियों की शिक्षा के प्रति बदलते नजरिए का प्रमाण है. कृति कुमारी (453 अंक) ने आर्ट्स में टॉप कर बेटियों के सम्मान में एक और अध्याय जोड़ा. कॉमर्स में हिमांशु पंडित (454 अंक) अव्वल रहे, परंतु इस संकाय के टॉप 10 की सूची में भी पांच छात्राएं स्थान बनाने में सफल रहीं. साइंस में अंकिता दत्ता ने 477 अंकों के साथ राज्य टॉपर बनकर लड़कियों की बढ़त को और मजबूत किया. साइंस टॉप-10 में छह छात्राएं शामिल हैं, जो विज्ञान जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में उनकी सशक्त भागीदारी को दर्शाता है.
संबंधित खबर
और खबरें