Dhanbad News : धनबाद जिले में जैक 12वीं में बेटियों का जलवा, साइंस में अंकिता ने दिखाया है दम

विश्लेषण : विद्यालयों में डीएवी कतरासगढ़, डीएवी पाथरडीह, जीएनएम प्लस टू कतरासगढ़, मुख्यालय के विद्यालय कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों से पिछड़े

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 8, 2025 12:56 AM
an image

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गयी है. इस परीक्षा में धनबाद जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. आर्ट्स टॉप-10 सूची में सभी 10 स्थानों पर लड़कियों ने कब्जा किया है, जो जिले में बेटियों की शिक्षा के प्रति बदलते नजरिए का प्रमाण है. कृति कुमारी (453 अंक) ने आर्ट्स में टॉप कर बेटियों के सम्मान में एक और अध्याय जोड़ा. कॉमर्स में हिमांशु पंडित (454 अंक) अव्वल रहे, परंतु इस संकाय के टॉप 10 की सूची में भी पांच छात्राएं स्थान बनाने में सफल रहीं. साइंस में अंकिता दत्ता ने 477 अंकों के साथ राज्य टॉपर बनकर लड़कियों की बढ़त को और मजबूत किया. साइंस टॉप-10 में छह छात्राएं शामिल हैं, जो विज्ञान जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में उनकी सशक्त भागीदारी को दर्शाता है.

विद्यालयों का प्रदर्शन :

मुख्यालय के विद्यालय कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों से पिछड़े :

धनबाद जिले में जारी जैक 12वीं परीक्षा परिणामों के आधार पर यह स्पष्ट हो गया है कि जिला मुख्यालय स्थित विद्यालय, कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों से पीछे रह गये हैं. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों ही संकायों में टॉप-10 की सूची में प्रमुखता से कतरासगढ़, सिजुआ, बलियापुर, गोविंदपुर, टुंडी और यादवपुर जैसे कस्बाई क्षेत्रों के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है. यह संकेत करता है कि मुख्यालय के विद्यालयों का शिक्षण स्तर कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों से कमजोर है.

स्थापना अनुमति विद्यालयों का सरकारी विद्यालयों से बेहतर प्रदर्शन :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version