Dhanbad News: गोधर में बना गोफ, गैस रिसाव से इलाके में दहशत

गोधर स्थित केडीएस के साइडिंग के पास अग्नि प्रभावित क्षेत्र में बुधवार की सुबह सात बजे अचानक गोफ बन गया. यह दस मीटर से ज्यादा गहरा है.

By ASHOK KUMAR | June 19, 2025 1:54 AM
an image

केंदुआ

. कुसुंडा क्षेत्र के गोधर स्थित केडीएस के साइडिंग के पास अग्नि प्रभावित क्षेत्र में बुधवार की सुबह करीब सात बजे अचानक गोफ बन गया. करीब 12 फीट के दायरे में बना यह गोफ दस मीटर से ज्यादा गहरा बताया जा रहा है. इससे गैस रिसाव हो रहा है. इस घटना से आस-पास के लोग दहशत में हैं. स्थानीय संतोष कुमार साव ने बताया कि बरसात में हर साल इलाके में गोफ बन जाता है. सूचना मिलने पर बीसीसीएल प्रबंधन ने भू धंसान स्थल का निरीक्षण कर गोफ को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी. इसपर स्थानीय लोगों ने पुनर्वास व गोफ को बालू से भरने की मांग को लेकर इसका विरोध किया. सूचना मिलने पर पहुंचे केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय व कुसुंडा एरिया की सीआइएसएफ टीम ने लोगो को समझाया. इसके बाद बालू से गोफ को भरना शुरू किया गया. देर शाम तक गैस का रिसाव हो रहा था. सीआइएसएफ की टीम गोफ स्थल के पास तैनात थी. वहीं गोफ के चारों ओर सुरक्षा फीता लगा दिया गया है. इस संबंध में न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार ने कहा कि गोफ की भराई के लिए अधिकारी व कर्मी लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version