Good News: धनबाद-कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में जल्द ही मरीजों को सौ से अधिक तरह के ब्लड टेस्ट की सुविधाएं मिलने लगेंगी. इसके लिए अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में हेमोटोलाइजर व सेमी ऑटो एनालाइजर मशीन इंस्टॉल करने का काम पूरा कर लिया गया है. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से अस्पताल के पैथोलॉजी में खून (रक्त) जांच की संख्या बढ़ाने को लेकर अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध करायी गयी है. इन मशीनों के माध्यम से कंप्लीट ब्लड काउंट (सीबीसी), लीवर फंक्शनिंग टेस्ट (एलएफटी), किडनी फंक्शन टेस्ट (केएफटी) समेत बायोकेमिस्ट्री से संबंधित सभी रक्त सैंपलों की जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी. सदर अस्पताल के खुले लगभग आठ वर्ष हो चुके हैं. मशीनों के अभाव में अस्पताल में सीमित खून जांच की सुविधा मिल रही है.
ब्लड टेस्ट के लिए मरीजों को नहीं जाना होगा बाहर
वर्तमान में सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में रक्त जांच की सुगर, थायरॉयड, ट्रुनेट, ब्लड ग्रुप, मलेरिया समेत सीमित रक्त जांच की सुविधा उपलब्ध है. ऐसे में अन्य तरह की रक्त जांच के लिए मरीजों को बाहरी केंद्र में जाना पड़ता है. नई व्यवस्था के तहत अस्पताल में विभिन्न तरह की रक्त जांच की संख्या बढ़ने पर मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
रीएजेंट व केमिकल की खरीदारी शुरू
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में विभिन्न तरह की रक्त जांच सुविधा शुरू करने के लिए रीएजेंट व केमिकल की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अधिकारियों के अनुसार विभिन्न तरह के रक्त सैंपलों की जांच के लिए कई तरह के रीएजेंट की खरीदारी हो चुकी है. जल्द ही अन्य केमिकल भी मिलेंगे. रीएजेंट व केमिकल के पहुंचते ही पैथोलॉजी में रक्त सैंपलों की जांच की सुविधा शुरू कर दी जायेगी.
एक घंटे में 600 मरीजों की होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सदर अस्पताल में ऑटो एनालाइजर मशीन की सुविधा शुरू होने से मरीजों को लाभ होगा. इस मशीन के जरिए जांच की प्रक्रिया में तेजी आयेगी और सटीक परिणाम भी मिलेंगे. मशीन के माध्यम से एक घंटे में 600 मरीजों की जांच संभव होगी. इससे मरीजों को जांच रिपोर्ट जल्द मिलेगी.
अस्पताल में कई तरह की होगी रक्त जांच
पूर्ण रक्त गणना (सीबीसी), रक्त कोशिका विश्लेषण, रक्त विकारों का निदान, रक्त जैव रसायन परीक्षण, ग्लूकोज, क्रिएटिनिन, यूरिया, लीवर एंजाइम टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल, इलेक्ट्रोलाइट परीक्षण, यूरिक एसिड, यूरिया फोसफोरस टेस्ट, यूरिया नाइट्रोजन, हिमोग्लोबिन ए वन सी, एस्पार्टेट एमिनोट्रांसफरेज (एएसटी), एलनिन एमिनोट्रांसफरेज (एएलटी), बिलीरुबिन, क्रिएटिनिन, कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स, एचडीएल (हाई-डेंसिटी लिपोप्रोटीन), एलडीएल (लो-डेंसिटी लिपोप्रोटीन), इलेक्ट्रोलाइट्स, सोडियम, पोटैशियम, क्लोराइड, हार्मोन जांच समेत अन्य.
खून जांच के लिए नहीं जाना होगा बाहर-सीएस
सीएस डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने कहा कि सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में हेमोटोलाइजर व सेमी ऑटो एनालाइजर मशीन इंस्टॉल करने का काम पूरा कर लिया गया है. रीएजेंट व केमिकल की खरीद की प्रक्रिया चल रही है. इस माह अस्पताल के पैथोलॉजी में विभिन्न तरह की रक्त जांच की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी. रक्त जांच के लिए मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: झारखंड में बाबा का दर्शन होगा आसान, श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश