Dhanbad News: राजेंद्र सरोवर में आज होगी भव्य महाशिव आरती

सावन की पहली सोमवारी को राजेंद्र सरोवर (बेकारबांध) में महाशिव आरती का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर पूरे सरोवर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है.

By ASHOK KUMAR | July 14, 2025 1:16 AM
an image

धनबाद.

सावन की पहली सोमवारी को राजेंद्र सरोवर (बेकारबांध) में महाशिव आरती का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर पूरे सरोवर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है. कार्यक्रम में वाराणसी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट की तर्ज पर आरती की जायेगी. इसका नेतृत्व आचार्य रणधीर मिश्रा व उनकी टीम करेंगे.

शाम चार बजे से भक्तिरस में डूबेगा सरोवर

सोमवार की शाम चार बजे शंखनाद से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके बाद भजन संध्या, शिव-पार्वती विवाह और हनुमानजी की वानर सेना का जीवंत मंचन होगा. सात बजे से महाशिव आरती शुरू होगी और आठ बजे तक विविध धार्मिक होंगे. सरोवर में भगवान शिव का विशाल और अद्भुत कटआउट श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगा.

चार साल से जीटा कर रहा आयोजन

नो एंट्री व्यवस्था, 150 अतिरिक्त जवान होंगे तैनात

भव्य आयोजन को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. सोमवार को पूर्वाह्न दो बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पूजा टॉकीज से सिटी सेंटर तक नो एंट्री लागू रहेगी. ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सिटी सेंटर, पॉलिटेक्निक रोड चंद्रशेखर आजाद चौक और पूजा टॉकीज के पास बैरिकेडिंग की गई है. स्थानीय निवासियों को विशेष अनुमति के साथ प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन धैया, बरटांड़, एलसी रोड, कोर्ट मोड़, डीआरएम चौक होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे. वहीं बस स्टेशन से सिटी सेंटर की ओर बसों की आवाजाही पर प्रतिबंधित रहेगा. प्रशासन की ओर से 150 अतिरिक्त सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से आयोजन का आनंद ले सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version