आइआइटी आइएसएम धनबाद में शुक्रवार की रात 12 बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक देशभर के भावी टेक्नोक्रेट्स एक कमरे में बंद होकर तकनीकी नवाचार पर मंथन करेंगे. इस दौरान वे नौ कंपनियों द्वारा दी गईं 11 तकनीकी समस्याओं के साथ आम जीवन से जुड़ी चुनौतियों का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे. इस राष्ट्रीय स्तर के हैकाथॉन ””हैकफेस्ट 2025”” का आयोजन आइआइटी आइएसएम के डीन, इनोवेशन, इनक्यूबेशन और एंटरप्रेन्योरशिप कार्यालय द्वारा किया गया है. इसमें कुल 126 टीमें भाग ले रही हैं. इनमें से 71 टीमें आइआइटी आइएसएम से और 55 टीमें अन्य तकनीकी शिक्षण संस्थानों से हैं. करीब 650 छात्र इस नवाचार प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें