शहर के पांच सबस्टेशनों से मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक बिजली सप्लाई ठप रहने से लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. शहर के आधे से ज्यादा इलाकों में रहने वाले उपभोक्ता प्रभावित हुए. बैंकमोड़ से लेकर मटकुरिया, केंदुआ, करकेंद, पुटकी, झरिया समेत अन्य इलाकों में 11 घंटे बिजली सप्लाई मंगलवार को बाधित रही. हालांकि कुछ प्रभावित इलाकों में आधे-आधे घंटे के रोटेशन पर दूसरे सबस्टेशन से बिजली लेकर सप्लाई की गयी. घंटों हुई बिजली कटौती से उपभोक्ताओं के रोजमर्रा के कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए. घरों में पानी का मोटर नहीं चला. ऐसे में लोगों को जल संकट का भी सामना करना पड़ा. इधर, घंटों बिजली कटौती के बाद सप्लाई शुरू होने पर ओवरलोड की समस्या उत्पन्न होने लगी. इस जेबीवीएनएल के अधिकारियों को विभिन्न इलाकों में लोडशेडिंग करनी पड़ी. देर रात तक विभिन्न इलाकों में बिजली के आने जाने का सिलसिला जारी रहा.
संबंधित खबर
और खबरें