Dhanbad Newsइलाज के दौरान होलेज ऑपरेटर की मौत, आंदोलन के बाद पुत्र को मिला नियोजन

Dhanbad Newsइलाज के दौरान होलेज ऑपरेटर की मौत, आंदोलन के बाद पुत्र को मिला नियोजन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 18, 2025 6:36 PM
feature

Dhanbad News बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र की एएमपी कोलियरी में कार्यरत होलेज ऑपरेटर मदन रवानी ( 50 ) की मौत शनिवार की रात धनबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वह 12 मई को ड्यूटी से घर लौटने के दौरान सीने दर्द बढ़ने से बीमार पड़ गया था. डुमरा रीजनल अस्पताल के चिकित्सक ने हार्टअटैक बताते हुए उसे तुरंत रेफर कर दिया. धनबाद असर्फी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वह विस्थापित बड़ा पांडेयडीह रहने वाला था. उसे एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं.

नियोजन के लिए शव के साथ धरना

रविवार की सुबह अस्पताल से शव लेकर परिजन जीएम कार्यालय पहुंचे. मृतक के आश्रित पुत्र को प्रोविजनल नियोजन की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा शव के साथ धरना पर बैठ गया और कोलियरी का चक्का जाम करने की चेतावनी दी. सूचना पर विधायक शत्रुघ्न महतो भी पहुंचे. उनके हस्तक्षेप पर अपर महाप्रबंधक जीके मेहता, प्रभारी परियोजना पदाधिकारी पाचन पांडेय, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक हेमंत कुमार हेना ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. मृतक की पत्नी फुलकुमारी देवी के आग्रह पर प्रबंधन ने मृतक के पुत्र प्रभाकर रवानी को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया. साथ ही अन्य राशि का भुगतान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन शव को उठाकर दाह संस्कार के लिए घर ले गये. मौक़े पर जेके झा, संतोष गोराईं, तुलसी साव, उमाकांत राय, बिनोद रवानी, मंगल हेम्ब्रम, देवनाथ चौहान,अनूप चौहान, नंदू दुसाध, पालचंद महतो, एनडी पांडेय, नवल किशोर महतो, संजय सिंह, उदय शंकर चौहान, सुमन पांडेय, धीरेन रवानी, दुर्गा रवानी, महेन्द्र रवानी, गणेश सिंह, जेएन पोद्दार, मनोज मोदी, बजरंगी चौहान, भोला रवानी, मंसूर आलम, रामस्वरूप मिश्रा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version