Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News : धनबाद पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान, कहा-रंगों से प्यार कीजिए, लेकिन रंग बदलने वालों से रहें दूर

Dhanbad News : धनबाद पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान, कहा-रंगों से प्यार कीजिए, लेकिन रंग बदलने वालों से रहें दूर

0
Dhanbad News : धनबाद पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान, कहा-रंगों से प्यार कीजिए, लेकिन रंग बदलने वालों से रहें दूर

धनबाद के बेकारबांध में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सह कांग्रेस के प्रभारी मंत्री डॉ इरफान अंसारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान मंत्री श्री अंसारी ने कहा कि धनबाद का संगठन प्रभारी होने के कारण अगली बार जिला कमेटी की बैठक बुलाऊंगा. मैं यह जानना व देखाना चाहता हूं कि हमारे कार्यकर्ता किस स्थिति में है. उनकी क्या परेशानी है. होली को लेकर मैं संदेश देना चाहता हूं कि रंगों से प्यार कीजिए, परंतु रंग बदलने वालों से दूर रहें. होली का त्योहार हमलोगों के बीच प्रेम, सौहार्द, आपसी भाईचारे का संदेश देता है. हमलोग इसे मिलजुल करके मनाएं और आपसी एकजुटता को सदैव बनाए रखें. पत्रकारों से बातचीत में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें रंगों से तो प्यार है. परंतु रंग बदलने वालों से प्यार नहीं है. हमें रंग बदलने वाले लोग नहीं चाहिए. होली आपसी भाईचारे का त्योहार है. ज्यादा से ज्यादा रंग खेलिए व आपसी भाईचारे को मजबूत करिए. इन दिनों यूपी के संभल के एक सीओ की टिप्पणी पर देश भर में हो रही चर्चा पर मंत्री ने कहा कि यूपी के पदाधिकारी समाज को निर्देशित करने का काम बिल्कुल न करें, एक पदाधिकारी होकर समाज को तोड़ने का काम करना अच्छी बात नहीं. अगर ऐसा पदाधिकारी झारखंड में होता, तो मैं उसे नाप देता. अमन साहू एनकाउंटर मामले में मंत्री ने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है. क्राइम कंट्रोल की जवाबदेही सरकार की होती है. क्राइम जब बढ़ जाता है, तो सरकार अपना स्टेप उठाती है. मेरे मंत्री बनने के बाद लोगों में यह विश्वास जगा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम होगा. चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चिकित्सक भी बहाल किये जा रहे हैं. अभी चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया है. 12 साल से बंद पड़े कांग्रेस कार्यालय को खुलवाने के सवाल पर कहा कि मामला कोर्ट में लंबित है. कोर्ट के जजमेंट का हमें इंतजार है. कोर्ट पर भरोसा है. जल्द ही जजमेंट आयेगा व कांग्रेस कार्यालय खुलेगा

कांग्रेसियों के साथ मंत्री ने गाया फाग :

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली. एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकानाएं दी. कार्यक्रम के शुरूआत में मंत्री श्री अंसारी ने जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के साथ फाग भी गायें. मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू, राशिद रजा अंसारी, मदन महतो, रामगोपा भुवानिया, मनोज यादव, राजेश्वर यादव, योगेंद्र सिंह योगी, कालीचरण यादव, मंटू दास, सीता राणा, नंदलाल पासवान, बमभोली सिंह, अशोक प्रकाश लाल, अक्षयवर प्रसाद, महेंद्र कुमार दूबे, कयूम खान, लक्ष्मण तिवारी, राजू दास, बिजेंद्र पासवान, संतोष राय, प्रभात सुरोलिया, मृत्युंजय सिंह, डीएन यादव, मुकेश कुमार, राजेश राम समेत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version