Dhanbad News : सीएम के आदेश के बाद दिव्यांग के घर पहुंचा श्रवण यंत्र, अब सुन सकेगी बच्ची

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन रेस, माता-पिता ने जताया आभार

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 5, 2025 12:52 AM
an image

मुख्यमंत्री के आदेश के पश्चात उपायुक्त आदित्य रंजन ने तत्परता दिखाते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सौम्या कुमारी को शीघ्र कान की मशीन उपलब्ध करायी जाये. निर्देशों के अनुरूप समाज कल्याण विभाग की टीम शुक्रवार को उक्त बच्ची के घर जाकर उसे कान की मशीन दी. इतना ही नहीं, उपायुक्त ने बच्ची की शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड के रिसोर्स टीचर को सौम्या के घर जाकर पढ़ाने का निर्देश भी दिया है. सौम्या के माता-पिता ने झारखंड सरकार व विशेष रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि ट्वीट के कुछ ही घंटों में कार्रवाई हुई, जो अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची को झारखंड सरकार की ओर से सर्वजन पेंशन योजना का लाभ भी मिल रहा है. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, एसएमपीओ विनीता कुमारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा, सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित रहीं. बता दें कि तोपचांची प्रखंड के खरियो बस्ती निवासी धर्मेंद्र गोस्वामी ने अपनी 13 वर्षीय दिव्यांग पुत्री सौम्या कुमारी के लिए कान की मशीन उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक्स पर ट्विटर के माध्यम से गुहार लगायी थी. मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन को अविलंब संज्ञान लेने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version