पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले की सुनवाई सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में हुई. इस मामले के आरोपी डब्लू मिश्रा उर्फ मृत्युंजय गिरी ने अदालत में आवेदन देकर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक मैनेजर को गवाही देने के लिए कोर्ट में बुलाने की गुहार लगायी. कहा है कि घटना के दिन 21 मार्च 2017 को वह अपनी पत्नी सविता देवी के साथ उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड दलसिंह सराय शाखा (समस्तीपुर) में टेंट हाउस के लिए लिये गये लोन की रकम 25 हजार रुपये निकाल रहा था. परंतु उसे इस मुकदमे में घटना के दिन उसे धनबाद में होना बताया गया है. इसलिए बैंक के मैनेजर को गवाही के लिए बुलाया जाये. डब्लू मिश्रा के इस आवेदन का अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र कुमार राय ने विरोध किया. अदालत ने अभियोजन को जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 22 अप्रैल 2025 निर्धारित कर दी. वहीं दूसरी ओर धनजी सिंह व डब्लू मिश्रा के पूर्व के आवेदन पर सोमवार को आदेश पारित नहीं हो सका. अदालत ने आदेश के लिए 22 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है.
संबंधित खबर
और खबरें