Dhanbad News: 15 तक चलेगी लू, जारी किया गया येलो अलर्ट
मौसम में परिवर्तन का दौर चल रहा है. मौसम विभाग की ओर से सोमवार को लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया.
By ASHOK KUMAR | May 13, 2025 1:56 AM
धनबाद.
मौसम में परिवर्तन का दौर चल रहा है. मौसम विभाग की ओर से सोमवार को लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया. सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा. बादलों के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया. शाम में तेज हवा के साथ कई इलाकों में बारिश हुई है. आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. लोगों को रात में भी गर्मी ने बेहाल किया. मौसम विभाग ने 15 मई तक लू चलने के आसार व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
अलग-अलग इलाकों में हुई बारिश
सोमवार को शहर के बस्ताकोला से बैंक मोड़ तक अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गयी. शाम करीब पांच बजे शुरू हुई बारिश 10 मिनट तक हुई. बारिश शुरू होते ही लोग सिर छिपाने के लिए जगह ढूंढते नजर आये. बारिश थमने पर गंतव्य की ओर रवाना हुए.
17 से बारिश के आसार
मौसम विभाग की मानें तो बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. 17 मई से बारिश के आसार बन रहे हैं. इस दौरान तेज हवा चलने और वज्रपात के भी आसार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .