Dhanbad News : सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा के मंगलवार को चिरकुंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण के बाद दूसरे दिन भी अस्पताल की स्थिति पूर्ववत ही रही. किसी प्रकार का कोई सुधार देखने को नहीं मिला. दोपहर 12 बजे मुख्य गेट खुला हुआ था, लेकिन ओपीडी, कार्यालय सहित अन्य कमरा बंद पड़ा हुआ था. न ही कोई स्वास्थ्य कर्मी था और न ही कोई चिकित्सक. स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सक के नहीं रहने के कारण एक भी मरीज भी नहीं था. एक बजे मुख्य गेट में अंदर से ताला लगा हुआ था. सिविल सर्जन ने भी कर्मियों की कमी होने का रोना रोया था, बावजूद स्थिति में सुधार की बात कही थी लेकिन दूसरे दिन परिणाम शून्य है.
संबंधित खबर
और खबरें