Dhanbad News: निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति ने 11 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार देर शाम निरसा-जामताड़ा रोड के पास बैठक की. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पिछले छह माह से एमपीएल प्रबंधन ने हाइवा मालिकों की रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न कर दी है. बैठक में तय हुआ कि सोमवार शाम 4:30 बजे एसोसिएशन कार्यालय से एमपीएल तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा. उमसें गाड़ी मालिक, चालक, खलासी, पार्ट्स दुकानदार, टायर दुकानदार शामिल होंगे. कहा कि प्रबंधन लगातार वादाखिलाफी कर रहा है. त्रिपक्षीय वार्ता में तय हुआ था कि 60% कोयला की ट्रांसपोर्टिंग हाइवा के माध्यम से की जायेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. महज तीन चार कोलियरियों से ही हाइवा से कोयला ढुलाई हो रही है. उसमें मात्र 20 से 25 गाड़ी का कोटा कर दिया गया है. अगर सोमवार तक समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो हाइवा मालिक एमपीएल के मुख्य द्वार पर वाहन खड़ा कर देंगे और वहीं पर भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी, संचालन संरक्षक संजय सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव श्रीकांत पांडेय ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें