Video: होली के दिन धनबाद में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, इन इलाकों में लगी निषेधाज्ञा, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Holi 2025: होली के दिन धनबाद जिले के भाटडीह ओपी क्षेत्र में शव जलाने का विवाद इतना बढ़ गया कि निषेधाज्ञा लगानी पड़ी. पुलिस को फ्लैग मार्च भी करना पड़ा.

By Mithilesh Jha | March 15, 2025 2:02 PM
an image

Holi 2025: धनबाद जिले में दामोदर नद में शव जलाने की वजह से हुए विवाद के बाद कई इलाकों में निषेधाज्ञा लगा दी गयी है. थाना प्रभारी ने कहा है कि भाटडीह ओपी क्षेत्र के भाटडीह तेतुलिया धोड़ा और  कुमारडीह गांव में धारा 144 लगा दी गयी है. किसी भी जगह लोग झुंड बाकर न रहें. अगर ऐसा करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

दामोदर के तट पर शव जलाने की वजह से हुआ विवाद

शुक्रवार को दोपहर में कुमारडीह गांव की एक बुजुर्ग महिला का शव दामोदर नदी के भाटडीह घाट के समीप जलाये जाने की वजह से 2 गुटों में जमकर मारपीट हुई. भाटडीह तेतुलिया क्वार्टर की कुछ महिला दामोदर नदी में स्नान करने गयीं थीं. वहीं, कुछ दूरी पर एक महिला का शव जल रहा था.

रणक्षेत्र में तब्दील हो गया दामोदर का तट

महिलाओं ने वहां पर शव जलाने से मना किया. इसी बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गयी. इसके बाद महिलाओं ने अपने घर के लोगों को इसकी जानकारी दी. कुछ ही देर में काफी संख्या में लोग दामोदर के तट पर पहुंच गये. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी और पूरा नदी तट रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

एक तरफ शव जल रहा था, दूसरी तरफ चल रहे थे लाठी-डंडे

एक तरफ महिला का शव जल रहा था और दूसरी तरफ लाठी-डंडे चल रहे थे. पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने दिखायी तत्परता, स्थिति नियंत्रण में

इसके बावजूद शनिवार सुबह एक पक्ष की ओर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन, पुलिस ने तत्परता दिखायी और स्थिति को नियंत्रित कर लिया. पुलिस ने भाटडीह ओपी इलाके में धारा 144 लागू कर दी. पूरे इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और लोगों को हिदायत दी कि वे अपने घरों से न निकलें.

इसे भी पढ़ें

Ranchi News: होली के दिन नामकुम में जमकर हुई मारपीट, तलवारबाजी में 4 गंभीर

PHOTOS: जसीडीह चकाई मोड़ के पास लगी भीषण आग, 12 होटल जलकर खाक, 12 घंटे बिजली ठप

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version