Dhanbad News: होली की छुट्टियां खत्म, फिर शहर में लगने लगा जाम
होली को लेकर शुक्रवार से रविवार तक अवकाश रहा. सोमवार को सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों के खुलने से शहर की सड़कों पर जाम देखा गया.
By ASHOK KUMAR | March 18, 2025 12:58 AM
धनबाद.
होली को लेकर राज्य सरकार और प्राइवेट सेक्टर में शुक्रवार से रविवार तक अवकाश रहा. इसके बाद सोमवार को सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालय खुल गये. इसका असर सोमवार को सड़कों पर देखने को मिला. सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक शहर की सड़कों पर जाम का नजारा रहा. व्यवस्था संभालने में ट्रैफिक पुलिस दिन भर परेशान रही.
जाम रहा बैंक मोड़ ओवरब्रिज
बैंक मोड़ ओवर ब्रिज पर सुबह साढ़े नौ बजे से ही जाम लगा था. इस दौरान जेपी चौक से बिरसा मुंडा चौक और नया बाजार सुभाष चौक से श्रमिक चौक तक जाम लगा रहा. इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जिस पुल को पार करने में चार-पांच मिनट लगते थे, उसे पास करने में सोमवार को आधा घंटे से 45 मिनट का समय लगा. वहीं दूसरे लेन में भी जाम की समस्या रही. स्टील गेट में भी सुबह नौ बजे से ही जाम लगना शुरू हो गया था, जो दोपहर 12 बजे तक लगाता रहा. उसके बाद कुछ देर के लिए राहत मिली, लेकिन फिर स्कूलों की छुट्टी के समय जाम लग गया. इसमें फंसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .