शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के हॉस्टल में रहने वाले एमबीबीएस छात्रों को ज्यादा शुल्क चुकाना होगा. गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित एकेडमिक काउंसिल की बैठक में नये सिरे से हॉस्टल का दर निर्धारण करने पर सहमति बनी. साथ ही दर निर्धारण को लेकर कमेटी गठित की गयी. कमेटी में मेडिसिन व आइ विभाग के एचओडी समेत गर्ल्स व बॉयज हॉस्टल के वॉर्डन को शामिल किया गया है. प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने बताया कि लंबे समय से एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के हॉस्टल की फी का निर्धारण नहीं हुआ है. वर्तमान में छात्र-छात्राओं से 4500 रुपये सालाना हॉस्टल फी के रूप में वसूल किया जाता है. जबकि, राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेजों में इससे ज्यादा शुल्क लिया जा रहा है. स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से हॉस्टल फी के निर्धारण के लिए दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है. फी निर्धारण के लिए गठित कमेटी सभी मेडिकल कॉलेजों के हाॅस्टल फी की जानकारी इकट्ठा करने के बाद नया शुल्क तय करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें