Dhanbad News : जिले में पिछले कुछ दिनों से सुबह से गर्मी का असर दिख रहा है, वहीं दोपहर तीन बजे के बाद मौसम में बदलाव हो जा रहा है. तेज हवा व बारिश का दौर शाम तक दिख रहा है. चौथे दिन बुधवार को भी ऐसा ही नजारा रहा. सुबह में बेहाल करने वाली गर्मी रही. इसके कारण अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 33.3 डिग्री दर्ज की गयी है. दोपहर के तीन बजे के बाद मौसम में बदलाव शुरू हुआ. शाम चार बजे तक आसमान में घने बादल आने लगे. शाम 5 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ. इस दौरान तेज हवा, वज्रपात व गर्जन का असर दिखा. झमाझम बारिश के बाद रात में गर्मी से राहत रही. न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री की गिरावट के साथ 21.2 डिग्री दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें