चुनाव को ले आइजी ने की वरीय अधिकारियों के साथ बैठक

आइजी ने पुलिस अधिकारियों को दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 12:17 AM
an image

वरीय संवाददाता, धनबाद,

लोकसभा चुनाव में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था को लेकर गुरुवार की शाम आइजी एस माइकल राज के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गयी. चार घंटे तक बैठक हुई और कई तरह के निर्णय लिये गये. इसमें एसएसपी एचपी जनार्दनन के अलावा सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी भी मौजूद थे. आइजी ने हर थाना क्षेत्र में औचक जांच अभियान चलाने के निर्देश दिये. साथ शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने, इसके खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया. मौके पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी वन शंकर कामती आदि मौजूद थे.

आइजी ने दिये निर्देश :

भारी मात्रा में नकद का आदान-प्रदान न हो, संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की लगातार मॉनिटरिंग करें, नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगायें, अंतर जिला चेक पोस्ट पर गहन जांच अभियान चलायें,
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version