Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम के दीक्षांत समारोह में प्रियांशु शर्मा को मिलेंगे छह पुरस्कार
आइआइटी आइएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र प्रियांशु शर्मा को छह प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल, विभागीय गोल्ड मेडल और अन्य उपलब्धियों के लिए भी कई पुरस्कार मिलेंगे.
By ASHOK KUMAR | July 31, 2025 2:04 AM
धनबाद.
आइआइटी आइएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र प्रियांशु शर्मा को छह प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल के साथ विभागीय गोल्ड मेडल और अन्य अकादमिक उपलब्धियों के लिए भी कई पुरस्कार मिलेंगे. प्रियांशु शर्मा को बीटेक में 9.58 ग्रेड प्वाइंट मिले हैं, जो इस वर्ष संस्थान में सर्वश्रेष्ठ है. मूल रूप से राजस्थान के श्री गंगानगर निवासी प्रियांशु शर्मा वर्तमान में अमेजन इंडिया, गुरुग्राम में कार्यरत हैं. उनका चयन कैंपस प्लेसमेंट के जरिए हुआ था. उनके पिता लालतचंद शर्मा श्री गंगानगर में ही व्यवसायी हैं. मां रीतू शर्मा सरकारी विद्यालय में शिक्षिका हैं.
प्रियांशु को मिलने वाले अवार्डप्रियांशु को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग का गोल्ड मेडल, पूनम खन्ना कैश अवार्ड, एसबीआइ कैश प्राइज (प्रथम स्थान), आइआइटी आइएसएम एलुमनाई एसोसिएशन बेस्ट ग्रेजुएट अवार्ड और नीरजा सहाय मेमोरियल गोल्ड मेडल से भी नवाजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .