देश के दो सबसे पुराने इंजीनियरिंग और राष्ट्रीय महत्व के प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थान आइआइटी आइएसएम और आइआइटी रुड़की शोध के क्षेत्र में एक साथ मिल कर काम करेंगे. इसको लेकर दोनों संस्थानों के मध्य हाल में ही एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है. दोनों संस्थानों ने संयुक्त पीएचडी कार्यक्रम शुरू करने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं. इस पहल का उद्देश्य अनुसंधान के क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देना और दोनों संस्थानों की विशेषज्ञता का लाभ उठाना है. आइआइटी आइएसएम की ओर से इस एमओयू पर निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने और आइआइटी रुड़की की ओर से उसके निदेशक प्रो कमल किशोर पंत ने हस्ताक्षर किया है. इस मौके पर आइआइटी आइएसएम के उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें