Dhanbad News: हैकफेस्ट 25 में आइआइटी आइएसएम की ”पायरेट्स” बनी विजेता

हैकफेस्ट 2025 में आइआइटी आइएसएम की टीम ने तीन पुरस्कार जीते. वहीं आरसीसीआइआइटी कोलकाता ने दूसरा पुरस्कार जीता.

By ASHOK KUMAR | April 8, 2025 12:53 AM
feature

धनबाद.

आइआइटी आइएसएम की ओर से आयोजित हैकफेस्ट 2025 रविवार को संपन्न हो गया है. प्रतियोगिता में आइआइटी आइएसएम की टीमों का दबदबा रहा है. आइआइटी आइएसएम की टीम ””पायरेट्स”” ने टेक्नोलॉजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया. टीम को 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि, ट्रॉफी और व्यक्तिगत मेडल प्रदान किये गये. टीम में पीयूष कुमार (टीम लीडर), युशाए हाशमी और अर्पित मरकाना शामिल थे. टीम ने ‘हेक्टोक्लैस’ नामक एक रियल-टाइम इंटरेक्टिव प्लेटफॉर्म विकसित किया, जहां यूजर्स मानसिक गणना में एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं. ऐप में डायनामिक पजल जेनरेशन, लीडरबोर्ड और शैक्षणिक इनसाइट्स जैसे फीचर्स हैं, जो प्रतिस्पर्धा के साथ सीखने को भी बढ़ावा देते हैं.

कोलकाता की टीम को दूसरा पुरस्कार

तीसरे पुरस्कार के लिए हुआ टाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version