Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम के इनवायरमेंट साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों व शोधार्थियों की टीम वातावरण से कार्बन डाइ-ऑक्साइड के स्तर को कम करने के लिए काम कर रही है. टीम ने इस अभियान को बायो-बैरियर नाम दिया है. इन बैरियरों का उद्देश्य खनन और औद्योगिक गतिविधियों से हो रहे पर्यावरणीय नुकसान को कम करना है. बायो-बैरियर दरअसल शैवाल (एलगी) से बनी दीवारें होती हैं, जो वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर लेती हैं. चीन और जापान में यह तकनीक पहले से इस्तेमाल हो रही है और सफल भी है. अब भारत में भी इसका विकास तेजी से हो रहा है. इनवायरमेंट साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो आलोक सिन्हा के अनुसार भारत की खनन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह शोध कार्य किया जा रहा है. इस प्रयास के साथ ही समानांतर रूप से पौधरोपण पर भी जोर दिया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें