Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम के शोधार्थी बायो- बैरियर को बना रहे हैं पर्यावरण सुरक्षा की ढाल

Dhanbad News: शैवाल की दीवार खड़ी कर कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर को कम करने पर चल रहा शोध

By MANOJ KUMAR | June 5, 2025 2:52 AM
an image

Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम के इनवायरमेंट साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों व शोधार्थियों की टीम वातावरण से कार्बन डाइ-ऑक्साइड के स्तर को कम करने के लिए काम कर रही है. टीम ने इस अभियान को बायो-बैरियर नाम दिया है. इन बैरियरों का उद्देश्य खनन और औद्योगिक गतिविधियों से हो रहे पर्यावरणीय नुकसान को कम करना है. बायो-बैरियर दरअसल शैवाल (एलगी) से बनी दीवारें होती हैं, जो वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर लेती हैं. चीन और जापान में यह तकनीक पहले से इस्तेमाल हो रही है और सफल भी है. अब भारत में भी इसका विकास तेजी से हो रहा है. इनवायरमेंट साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो आलोक सिन्हा के अनुसार भारत की खनन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह शोध कार्य किया जा रहा है. इस प्रयास के साथ ही समानांतर रूप से पौधरोपण पर भी जोर दिया जा रहा है.

प्रदूषण नियंत्रण की दोहरी रणनीति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version