Dhanbad News: मदनपुर से अवैध लॉटरी टिकट छापाखाना का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

Dhanbad News: भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट, प्रिंटर, कागज व मशीन जब्त

By OM PRAKASH RAWANI | July 19, 2025 12:55 AM
an image

Dhanbad News: निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को एमपीएल ओपी क्षेत्र के मदनपुर गांव में शेख मसरुल के घर में छापेमारी कर अवैध लॉटरी टिकट छापाखाना का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान शेख मसरुल के घर से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट, प्रिंटर, कागज व मशीन आदि जब्त किया गया है. पुलिस ने वहां से एक कार जेएच 10 सीएक्स 7725 जब्त की है. पुलिस ने अवैध लॉटरी के कारोबार के सरगना शेख मसरुल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार शेख मसरुल व जब्त सामान को एमपीएल ले गयी.

एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई

धनबाद एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मदनपुर में अवैध लॉटरी कारोबारी झुनझुनवाला के इशारे पर लॉटरी टिकट की छपाई की जा रही है. इसका संचालन शेख मसरुल नामक युवक कर रहा है. इसमें गोविंदपुर, धनबाद एवं झरिया के कुछ लोग शामिल हैं. सूचना के आलोक में एसडीपीओ रजत मानिक बाखला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम में निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा, एमपीएल ओपी प्रभारी सुमन कुमारी, अवध किशोर पांडे सहित अन्य शामिल थे. पुलिस ने मौके से शेख मसरूल को गिरफ्तार कर लिया. शेख मसरुल अवैध लॉटरी टिकट छाप कर पश्चिम बंगाल के रघुनाथपुर, पुरुलिया के अलावा निरसा, जामताड़ा, टुंडी, गोविंदपुर में खपाता था. उसके पास से लाखों रुपये का अवैध लॉटरी टिकट जब्त किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version