सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टुंडी के मधुरसा गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही है. इसके बाद एसआइ जितेंद्र कुमार, जॉय हेंब्रम व कुलदीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर रविवार की अल सुबह चार बजे मधुरसा गांव में छापेमारी की गयी. साथ में स्थानीय पुलिस भी थी.
छापेमारी के दौरान वहां से बीनूलाल टुडू को पकड़ा गया. फिर मकान के अंदर तलाशी लेने पर कई कमराें में नकली शराब की पेटी बरामद हुई. मौके पर 247 पेटी अवैध शराब, 840 लीटर स्प्रीट, 60 लीटर कैरमल, विभिन्न ब्रांड के हजारों ढक्कन, लेवल, मशीन, स्टील ड्राम, मशीन समेत अन्य सामान बरामद किये गये.
बड़ी खेप बिहार भेजने की थी तैयारी
बीनूलाल टुडू ने बताया कि यहां काम करने बाहर से मजदूर आते थे. वे लोग दिन-रात काम करते थे और शराब बनाने से लेकर पैकिंग करने के बाद चले जाते थे. इसके पहले भी कई खेप शराब बनाकर दूसरे स्थानों पर भेजी गयी है. बताया जाता है कि इतनी बड़ी खेप बिहार के लिए तैयार की गयी थी. शराब टुंडी के रास्ते चकाई होते हुए बिहार ले जाना था, लेकिन इसके पहले ही छापेमारी में माल पकड़ा गया. फरार फैक्ट्री संचालक अर्जुन मंडल और मजिद मियां को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है