Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम में बीटेक के हर विषय के ओपनिंग रैंक में सुधार की उम्मीद
Dhanbad News: जोसा की काउंसेलिंग शुरू, वर्ल्ड क्यूएस रैंकिंग से संस्थान को मिला बढ़ावा
By MANOJ KUMAR | June 4, 2025 3:04 AM
Dhanbad News: आइआइटी (आइएसएम) धनबाद में बीटेक और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में दाखिले को लेकर इस बार छात्र-छात्राओं का रुझान बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है. मंगलवार से शुरू हुई जोसा की काउंसेलिंग प्रक्रिया में बेहतर ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक मिलने की संभावना जतायी गयी है. इसकी प्रमुख वजह वर्ल्ड क्यूएस रैंकिंग 2025 में संस्थान का उत्कृष्ट प्रदर्शन माना जा रहा है. वर्ल्ड क्यूएस रैंकिंग 2025 में माइनिंग और अर्थ साइंस विषय में पढ़ाई को लेकर आइआइटी आइएसएम को भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान घोषित किया गया है. वैश्विक स्तर पर भी संस्थान को 20वां स्थान प्राप्त हुआ है, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
1000 रैंक के भीतर छात्रों को मिलेगा फीस माफी का लाभ :
नये कोर्स भी हो रहे हैं शुरू :
इस वर्ष संस्थान में नये कोर्स शुरू किये जा रहे हैं. अब कुल 18 विषयों में बीटेक और इंटीग्रेटेड डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई होगी. इनमें कुल 1210 सीटें हैं. विशेष रूप से शुरू हो रहा बीटेक इन माइनिंग इंजीनियरिंग और एमबीए इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट का पांच वर्षीय ड्यूल डिग्री प्रोग्राम, आइआइटी आइएसएम और आइआइएम मुंबई के संयुक्त सहयोग से संचालित होगा.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .