समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने लोगों की शिकायतें सुनी. जनता दरबार में कतरास से आये एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी पत्नी ने धोखाधड़ी व जालसाजी कर उनकी एलआइसी पॉलिसी से 40,409 रुपए का गबन कर लिया है. पीड़ित ने बताया कि पत्नी सात वर्ष पहले घर से चली गयी है. अब अन्य स्थान पर रह रही है. एक दिन उनके मोबाइल पर एलआईसी पॉलिसी का भुगतान कर देने का मैसेज आया. जब एलआइसी के कतरास ब्रांच में जाकर पूछताछ की, तो पता चला कि एलआइसी एजेंट, डेवलपमेंट ऑफिसर और शाखा प्रबंधक की मिली भगत से उनकी पत्नी ने जाली कागजात बनवाकर रुपये का भुगतान ले लिया है. आवेदन में उनके जाली हस्ताक्षर और उनका पुराना फोटो लगाकर एक एफिडेविट भी दिया था. एडीएम श्री सिन्हा ने मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिया है. जनता दरबार में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के सामने सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने, सेवानिवृत्ति का लाभ दिलाने, जमीन पर जबरन कब्जा करने, वार्ड 23 में नाली का निर्माण कराने, रजिस्ट्री और म्यूटेशन हो जाने के बाद भी बिल्डर द्वारा जमीन का कब्जा नहीं देने, सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार कराने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए है. मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जनशिकायत कोषांग के प्रधान लिपिक नंदकिशोर कुशवाहा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें