Dhanbad News : एडीएम साहब ! पत्नी ने जालसाजी कर उठा लिया है एलआइसी का पैसा

जनता दरबार में कतरास के व्यक्ति एडीएम लॉ एंड ऑर्डर से लगायी न्याय की गुहार

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 26, 2025 1:53 AM
an image

समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने लोगों की शिकायतें सुनी. जनता दरबार में कतरास से आये एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी पत्नी ने धोखाधड़ी व जालसाजी कर उनकी एलआइसी पॉलिसी से 40,409 रुपए का गबन कर लिया है. पीड़ित ने बताया कि पत्नी सात वर्ष पहले घर से चली गयी है. अब अन्य स्थान पर रह रही है. एक दिन उनके मोबाइल पर एलआईसी पॉलिसी का भुगतान कर देने का मैसेज आया. जब एलआइसी के कतरास ब्रांच में जाकर पूछताछ की, तो पता चला कि एलआइसी एजेंट, डेवलपमेंट ऑफिसर और शाखा प्रबंधक की मिली भगत से उनकी पत्नी ने जाली कागजात बनवाकर रुपये का भुगतान ले लिया है. आवेदन में उनके जाली हस्ताक्षर और उनका पुराना फोटो लगाकर एक एफिडेविट भी दिया था. एडीएम श्री सिन्हा ने मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिया है. जनता दरबार में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के सामने सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने, सेवानिवृत्ति का लाभ दिलाने, जमीन पर जबरन कब्जा करने, वार्ड 23 में नाली का निर्माण कराने, रजिस्ट्री और म्यूटेशन हो जाने के बाद भी बिल्डर द्वारा जमीन का कब्जा नहीं देने, सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार कराने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए है. मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जनशिकायत कोषांग के प्रधान लिपिक नंदकिशोर कुशवाहा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

बहू की प्रताड़ना से परेशान है पति-पत्नी :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version