चैत्र नवरात्र के षष्ठी पूजा के दिन गुरुवार को पूजा पंडालों व मंदिरों में नवपत्रिका प्रवेश कराया गया. उसके बाद पंडाल का उद्घाटन हुआ. छठे दिन भक्तों ने मां कात्यायनी की पूजा की. भक्तगण मां के दर्शन के लिए पंडाल पहुंचने लगे. पंडालों से निकलने वाले ढाक ध्वनि, घंटा ध्वनि भक्तों को पूजा पंडाल में आने का निमंत्रण दे रहे हैं. एलसी रोड, विकास नगर पूजा पंडाल का उद्घाटन हो चुका है, पट्ट खुल चुके हैं. सप्तमी से पूजा पंडालों में मां का भोग वितरित होगा. इससे पहले सप्तमी की सुबह तालाब से गाजा बाजा के साथ कोलाबोउ को पालकी में बैठाकर लाया जायेगा. कोलाबोउ को गणेश भगवान की प्रतिमा के पास आसन दिया जायेगा. कोलाबोउ की पूजा गणेश देव की पत्नी के रूप में की जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें