Indian Railways: झारखंड के इस रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी होंगी सुविधाएं, 300 करोड़ से होगा कायाकल्प

Indian Railways: धनबाद रेलवे स्टेशन का 300 करोड़ से कायाकल्प किया जाएगा. इसके लिए टेंडर निकाला गया है. गति शक्ति के तहत धनबाद रेलवे स्टेशन से मल्टी ट्रैकिंग का काम होगा. इस रेलवे स्टेशन पर ऐसी सुविधाएं होंगी कि यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा अनुभव होगा.

By Guru Swarup Mishra | May 7, 2025 10:09 PM
an image

Indian Railways: धनबाद-धनबाद रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाना है. इसके लिए नक्शा को स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया की गयी है. आनेवाले दिनों में स्टेशन भवन को तोड़कर नया लुक देने का काम शुरू हो जायेगा. इसमें करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. गति शक्ति के तहत इसका काम होगा. धनबाद स्टेशन से मल्टी ट्रैकिंग का काम होना है. रेलवे लाइन को गुजारने के लिए स्टेशन भवन को तोड़ा जायेगा. काम होने के बाद धनबाद स्टेशन में प्रवेश करने पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी अनुभूति होगी. बिनोद बिहारी महतो चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप के समीप एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा, जो धनबाद स्टेशन के मुख्य भवन के पहले तल्ले तक जायेगा. यहां लिफ्ट, सीढ़ी व रैंप का निर्माण होगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा धनबाद स्टेशन


धनबाद स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाना है. भवन को नया लुक देने के बाद यहां विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. स्टेशन का मुख्य भवन बहुमंजिला होगा. इसमें टिकट काउंटर, वेटिंग रूम, आरक्षण काउंटर, सहयोग केंद्र आदि होंगे. नीचे मल्टी ट्रैकिंग का काम होना है.

ये भी पढ़ें: देवघर एम्स के बर्न वार्ड में कब शुरू होगा इमरजेंसी इलाज? झारखंड हाईकोर्ट ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट

दक्षिणी छोर में होना है काम


स्टेशन के मुख्य भवन के साथ ही दक्षिणी छोर में कई काम होंगे. इसमें प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाना आदि शामिल हैं. स्टेशन के पास रेलवे की भूमि पर संरक्षित परिचालन व यात्रियों के सुगम आवागमन के साथ पुनर्विकास करना है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पर हमले के बाद Google सर्च में क्या रहा टॉप पर? झारखंड-बिहार के लोग भी नहीं रहे पीछे

ये भी पढ़ें: Molestation In Rims: रिम्स की सुरक्षा पर सवाल, महिला डॉक्टर से छेड़खानी, जेडीए ने की ये मांग

ये भी पढ़ें: Mock Drill Today: रांची में मॉक ड्रिल से पहले पुलिस और अफसरों के साथ NCC कैडेट्स को DC और SSP ने क्या दिए निर्देश?

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version