झारखंड होकर यूपी जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर, 18 अप्रैल से कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द

Indian Railways News: झारखंड होकर यूपी जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. गोरखपुर स्टेशन‐गोरखपुर कैंट के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चलने की वजह से भारतीय रेलवे ने यह फैसला लिया है.

By Sameer Oraon | April 6, 2025 3:00 PM
an image

रांची : झारखंड होकर यूपी जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. क्योंकि गोरखपुर तक चलने कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दरअसल गोरखपुर मंडल में गोरखपुर स्टेशन‐गोरखपुर कैंट के बीच नॉन इंटरलॉकिंग और सीआरएस निरीक्षण का कार्य चलेगा. इस वजह से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. धनबाद और गोमो स्टेशन होकर चलने वाली मौर्या एक्सप्रेस और रांची‐गोरखपुर‐रांची एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसके अलावा 18, 25 अप्रैल और दो मई 18629 रांची‐गोरखपुर एक्सप्रेस और 19, 26 अप्रैल और तीन मई को 18630 गोरखपुर‐रांची, 22 और 29 अप्रैल को 15021 शालीमार‐गोरखपुर एक्सप्रेस, 21 और 28 को 15022 गोरखपुर‐शालीमार एक्सप्रेस और 26 अप्रैल से पांच मई तक 15027 संबलपुर‐गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस और 24 अप्रैल से तीन मई तक 15028 गोरखपुर‐संबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

आंशिक समापन किया जायेगा

11 अप्रैल को ट्रेन 18629 रांची‐गोरखपुर का आंशिक समापन भटनी स्टेशन पर होगा. 12 अप्रैल को गोरखपुर से खुलने वाली ट्रेन 18630 गोरखपुर‐रांची का आंशिक प्रारंभ भटनी स्टेशन से होगा. 14 अप्रैल को गोरखपुर से 15022 गोरखपुर‐शालीमार को गोरखपुर-स्टेशन से एक घंटा 25 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.

Also Read: झारखंड का मौसम एक बार फिर लेगा करवट, संताल परगना समेत कई जिलों में वज्रपात की संभावना

रांची से राजस्थान के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

इंडियन रेलवे ने रांची से राजस्थान के मदार जंक्शन तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. राजधानी रांची से यह ट्रेन सोमवार 7 अप्रैल 2025 को रवाना होगी. रांची से यह ट्रेन सोमवार की रात 11:55 बजे खुलेगी और लोहरदगा, डाल्टेनगंज, कटनी मूडवारा, सागर और जयपुर होते हुए बुधवार को सुबह 9 बजे मदार जंक्शन पहुंचेगी.

Also Read: मोदी लहर भी नहीं ढहा सका था जगरनाथ महतो का किला, 90 की दशक में ऐसे चर्चा में आ गये थे पूर्व शिक्षा मंत्री

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version