Dhanbad News: कला भवन इंडोर स्टेडियम और मेगास्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का होगा नवीनीकरण
डीएमएफटी फंड से कला भवन इंडोर स्टेडियम और मेगास्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नवीनीकरण किया जायेगा. इसके लिए खेल विभाग ने डीसी को प्रस्ताव भेजा था.
By ASHOK KUMAR | May 9, 2025 2:07 AM
धनबाद.
धनबाद जिले में खेल के आधारभूत संरचना को सशक्त बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. कला भवन इंडोर स्टेडियम व मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नवीनीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. इसके लिए डीएमएफटी फंड से वित्तीय सहायता मांगी गई है. जिला खेल विभाग ने उपायुक्त को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था. नवीनीकरण कार्यों में इंडोर स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट की मरम्मत, दोनों स्थानों पर लाइटिंग सिस्टम को बेहतर बनाना, साफ-सुथरे व आधुनिक शौचालय, खिलाड़ियों के लिए जिम की सुविधा व अन्य बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला इंजीनियरिंग विंग द्वारा इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है. डीपीआर तैयार होने के बाद खेल विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
जिले के खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
इस पहल से जिले के खिलाड़ियों को कई फायदे होंगे. बेहतर लाइटिंग व कोर्ट सुविधा से वे दिन-रात अभ्यास कर सकेंगे. शौचालय व जिम जैसी आवश्यक सुविधाएं मिलने से खिलाड़ियों की शारीरिक और मानसिक तैयारी में सुधार होगा. जिले के खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .