Dhanbad News : मोबाइल से गेम खेलने के दौरान बैट्री फटने से कलियासोल के उर्मा गांव में आठ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे के दोनों हाथ, गला, छाती, उंगलियां एवं चेहरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. इलाज के लिए उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह प्रतीक घर में कीपैड वाले मोबाइल में गेम खेल रहा था. मोबाइल काफी पुराना है. लंबे समय तक गेम खेलने की वजह से मोबाइल ओवरहीट हो गया. प्रतीक समझ नहीं पाया और लगातार गेम खेलता रहा. इसी बीच मोबाइल की बैट्री फट गयी. आवाज सुनकर परिजन दूसरे कमरे से प्रतीक के पास पहुंचे. देखा कि प्रतीक खून से लथपथ था. इसके बाद पिता संजय बास्की ने अपने बेटे प्रतीक को लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंचे. अस्पताल के सर्जरी विभाग में उसका इलाज चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें